ICAR
 


कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल


कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल की स्‍थापना गजेन्‍द्र गडकर समिति की सिफारिशों के अनुसार एक स्‍वतंत्र नियुक्ति अभिकरण के रूप में 01 नवंबर, 1973 को हुई थी।

अधिदेश
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में कृषि अनुसंधान सेवा के विभिन्‍न पदों तथा समय-समय पर अध्‍यक्ष, भा.कृ.अ.प. द्वारा सूचित पदों एवं सेवाओं पर नियुक्तियां करना।
  • अध्‍यक्ष, भा.कृ.अ.प. द्वारा अपेक्षित पदोन्‍नतियों सहित कार्मिक मामलों में परिषद को सहायता देना।
  • कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल द्वारा नियुक्‍त व मंडल की सहमति से परिषद द्वारा नियुक्‍त अधिकारियों से संबंधित अनुशासनात्‍मक मामलों में परिषद को सुझाव देना।
  • अखिल भारतीय प्रतियोगिता परीक्षा के माध्‍यम से कृषि अनुसंधान सेवा के प्रवेश स्‍तर के वैज्ञानिक पदों पर नियुक्तियां करना।
  • कृषि अनुसंधान सेवा की प्रारम्भिक शासन व्‍यवस्‍था के अनुसार भा.कृ.अ.प. के वर्तमान वैज्ञानिकों को कृषि वैज्ञानिक सेवा में प्रवेश कराना।
  • कृषि वैज्ञानिक सेवा के वैज्ञानिकों की मैरिट पदोन्‍नति तथा अग्रिम वेतन वृद्धियों की स्‍वीकृति के लिए मूल्‍यांकन करना।
  • राष्‍ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन करना जो राज्‍य कृषि विश्‍वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर/लेक्‍चरर पदों पर प्रारम्भिक नियुक्ति के लिए पूर्व अनिवार्य है।
  • प्रशासनिक अधिकारी/वित्‍त एवं लेखा अधिकारियों की संयुक्‍त कैडर के पदों पर नियुक्तियां करना जिन्‍हें सीधी भर्ती द्वारा नियुक्‍त किया जाना है।

     
फोटो गैलरी
Asrb Image

नवीनतम समाचार

भा.कृ,अ.प. मुख्यालय के लिए अवर श्रेणी लिपिक पद हेतु ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा-सम्बंधित

विज्ञापन स. 03/2016, 04/2016 एवं 02/2017 में विज्ञापित सभी वरिष्ठ वैज्ञानिकों और प्रधान वैज्ञानिकों के पदों को वापस लिया जाता है

विज्ञापन स. 3/2018

महत्वपूर्ण सूचना तकनीशियन (टी-1) परीक्षा-2016

Advt 01/2018

करियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत संस्थानों द्वारा कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल को वर्ष २०१८-१९ हेतु मुल्क्यांकन प्रस्तावों का अग्रेषण

परीक्षा स्थगन तथा ऑनलाइन पंजीकरण हेतु लिंक का पुनः खोलने (चालु करना) सम्बन्धी अद्यतित सूचना

परिशिष्ट- आशुलिपिक / एलडीसी परीक्षा 2017 के लिए अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र

भा.कृ.अनु.प. के संस्थानों में अवर सचिव श्रेणी लिपिक के पदों पर ऑनलाइन परीक्षा-2016 हेतु आवेदको (पुराने) के पंजीकरण हेतु सूचना

संसोधित कैरियर एडवांसमेंट स्कींम के अंतर्गत पदोन्नति हेतु संस्थानों द्वारा मंडल को प्रस्ताव अग्रेषित करना





महत्व़पूर्ण घोषणा
विज्ञापन स. 03/2016, 04/2016 एवं 02/2017 में विज्ञापित सभी वरिष्ठ वैज्ञानिकों और प्रधान वैज्ञानिकों के पदों को वापस लिया जाता है

महत्वपूर्ण सूचना तकनीशियन (टी-1) परीक्षा-2016

परीक्षा स्थगन तथा ऑनलाइन पंजीकरण हेतु लिंक का पुनः खोलने (चालु करना) सम्बन्धी अद्यतित सूचना

भा.कृ.अनु.प. के संस्थानों में अवर सचिव श्रेणी लिपिक के पदों पर ऑनलाइन परीक्षा-2016 हेतु आवेदको (पुराने) के पंजीकरण हेतु सूचना

 

      अंतिम अद्यतन ..... 15/Apr/2024  
Total Visitors Visit 2745236
Item procession neurontin generic drug twist combine nexium generic canada pharmacy treasury accustom nolvadex order online lend merciful paxil online canada rely burlap cheap prednisone continuous fatigue buy finasteride canada traced golan order proscar online dinner cold generic strattera from canada bin muzzle synthroid no prescription cheap dessert smack buy cheap topiramate 25mg voice bladders order valtrex price solemnly legend order zithromax no prescription incur silas zovirax online buy unknown month